1ddd1bc7-22be-4a86-9d1d-cb5db1da1c3f
Spread the love

संवाददाता
मुंबई :
59 वर्ष पुरानी ऐतिहासिक संस्था श्री रामलीला उत्सव समिति पार्क साइट विक्रोली द्वारा आयोजित रामलीला मंचन का शुभारंभ इस वर्ष बड़े भव्य और धार्मिक उत्साह के साथ किया गया। छत्रपति शिवाजी महाराज मैदान में आयोजित इस रामलीला महोत्सव का उद्घाटन बालाजी मंदिर के महंत आचार्य श्री धारणी धराचार्य जी महाराज के कर कमल से मंत्र उच्चारण व पूजा अर्चना के बीच संपन्न हुआ शुभारंभ के अवसर पर पूरा पंडाल जय श्री राम के गगन भेदी नारों से गूंज उठा और उपस्थित भक्तों ने आरती व भजन के साथ प्रभु श्री राम की महिमा का गुणगान किया।


रामलीला उत्सव समिति जो पिछले 59 वर्षों से धार्मिक सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से समाज को जोड़ने का कार्य कर रही है इस बार भी अपने भव्य आयोजन से क्षेत्र में धार्मिक वातावरण संचार कर रही है। समिति की यह परंपरा विक्रोली और आसपास के क्षेत्र में धार्मिक एकता और भारतीय संस्कृति की धरोहर को आगे बढ़ने का प्रतीक बन चुकी है।
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष प्रभाकर चंद्रशेखर शुक्ला सहित वरिष्ठ पदाधिकारी और कई गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। उद्घाटन समारोह में दिवाकर मिश्रा,बाबूलाल तिवारी, सर्वदेव पांडे, दलजीत पांडे, भोलानाथ मिश्र,राजेश सिंह,विमलेश मिश्र,रत्नेश शुक्ला, अरविंद शुक्ल, दिनेश सिंह,देवेंद्र प्रताप सिंह,आदेश मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, राहुल शुक्ला,संदीप दुबे, नीरज शुक्ला, मोहन श्रीवास्तव, अवधेश तिवारी, अशोक गुप्ता,रामराज यादव सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।
समिति के कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस वर्ष की रामलीला में नए मंचन शैली और आधुनिक तकनीक साधनों का भी समावेश किया गया है ताकि रामायण की दिव्य गाथा और भी जिवंत रूप से से प्रस्तुत किया जा सके, आयोजन के दौरान सामाजिक सौहार्द, सांस्कृतिक, समन्वय और धार्मिक आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला।


समारोह का समापन महा आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ आगामी दिनों में रामलीला के विभिन्न प्रसंगो का मंचन प्रतिदिन संध्या समय किया जाएगा जिससे क्षेत्र भर से हजारों श्रद्धालु सहभागी होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *